दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के नेताओं की तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इन सबके बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान आया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के नेताओं की तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इन सबके बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान आया है।
सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि, आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको क्रश करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है। जय हिन्द…
आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) March 22, 2024
बता दें कि, ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट इस मामले ईडी की रिमांड याचिका पर सुनवाई की। ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट में सबूतों का पुलिंदा पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी।