होली का उत्सव होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक इस त्योहार में होलिका दहन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
उपाय
अगर आप अपने घर को बुरी नजर और नकारात्मकता से बचाना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन लाल मिर्च का बहुत कारगर है। इसके लिए सूखी लाल मिर्च, सूखा नारियल और साबुत नमक लेकर आएं। इसके बाद एक नारियल, थोड़ा सा साबुत नमक और 5 लाल मिर्च हाथ में लेकर अपने घर के प्रत्येक सदस्य के सिर से पैर तक 7 बार एंटीक्लाकवाइज घुमाएं। फिर उसे एक कागज में बांध दें।
अग्नि में डालने के बाद सीधा घर पर आ जाएं और पीछे मुड़कर न देंखे। मान्यता है कि इस उपाय को अपनाने से घर में आने वाली नकारात्मकता दूर होती है और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।