HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Homemade Anti-Aging Cream : आज ही लगाएं ये होममेड एंटी-एजिंग क्रीम, लंबे वक्त तक दिखेंगे जवां

Homemade Anti-Aging Cream : आज ही लगाएं ये होममेड एंटी-एजिंग क्रीम, लंबे वक्त तक दिखेंगे जवां

खूबसूरत दिखने की हर किसी की चाहत होती है। लड़का हो या फिर लड़की हर कोई इन दिनों सुंदर दिखने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन अक्सर त्वचा संबंधी समस्याएं हमारी चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की हर किसी की चाहत होती है। लड़का हो या फिर लड़की हर कोई इन दिनों सुंदर दिखने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन अक्सर त्वचा संबंधी समस्याएं हमारी चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती हैं। वहीं, बढ़ती उम्र भी कई बार चेहरे का निखार छीनने लगती है। ऐसे में ढलती उम्र में जवां बने रहने के लिए लोग कई तरह के एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-Aging Cream) का सहारा लेते हैं। लेकिन केमिकल वाली ये क्रीम कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचाती है।

पढ़ें :- द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो 100 की उम्र में 96 साल की प्रेमिका से करने जा रहा है शादी,पढ़ें इनकी प्रेम कहानी

ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को जवां बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-Aging Cream)  बना सकते हैं। यह क्रीम बनाना बेहद आसान है। आप बस पांच सामग्रियों की मदद से इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस होममेड एंटी-एजिंग क्रीम (Homemade Anti-Aging Cream) को बनाने का तरीका –

सामग्री

  • 1 कप बादाम तेल
  • 2 बड़ चम्मच नारियल तेल
  • 2 बड़े चम्मच बी-वैक्स
  • 6 चम्मच विटामिन ई तेल
  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 10 बूंद कोई भी अरोमा ऑयल

ऐसे बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-Aging Cream)

  • घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-Aging Cream)  बनाने के लिए सबसे पहले सभी तेल को एक कांच के जार में डालें।
  • अब बी वैक्स और शिया बटर को डबल बॉयलर में डालकर अच्छे से पिघलाएं।
  • जब दोनों चीजें अच्छे से पिघल जाए, तो इसे तेल के जार में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इन सारी सामग्रियों को अच्छे से जार में जमने के लिए छोड़ दें।
  • बस तैयार है होममेड एंटी-एजिंग क्रीम (Homemade Anti-Aging Cream) ।

ऐसे करें क्रीम का इस्तेमाल

पढ़ें :- Benefits of eating Dahi Roti: गर्मियों में करें दही रोटी का भोजन, दूर होंगी बीमारियां, शरीर को मिलेगी ठंडक
  • घर पर तैयार की गई इस एंटी-एजिंग क्रीम (Anti-Aging Cream)  को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
  • इस क्रीम को रात में सोने पहले लगाने से पहले अपना मेकअप रिमूव करें और फिर चेहरे को क्लिंजर से साफ कर लें।
  • चेहरा साफ करने के बाद नमी सूखने के पहले इस क्रीम को लगाएं।
  • अब इस क्रीम से नीचे से ऊपर की ओर हल्के हाथ से घुमाते हुए चेहरे की पांच मिनट मसाज करें।
  • इस क्रीम से गर्दन और आंखों के नीचे भी हल्के हाथों से मसाज करें।
  • पांच मिनट तक मसाज करने के बाद क्रीम को रातभर स्किन पर लगा रहने दें।
  • हफ्तेभर रोजाना इसे लगाने आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...