1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda CB350 Launched : आ गई नई होंडा CB350, इस दमदार बाइक को टक्कर देने आ गई

Honda CB350 Launched : आ गई नई होंडा CB350, इस दमदार बाइक को टक्कर देने आ गई

रोमांच से भरपूर दमदार सवारी का अहसास दिलाने वाली   क्लासिक मोटरसाइकिलें वर्तमान में 300 से 500 सीसी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय हैं। होंडा ने सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda CB350 Launched : रोमांच से भरपूर दमदार सवारी का अहसास दिलाने वाली  क्लासिक मोटरसाइकिलें वर्तमान में 300 से 500 सीसी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय हैं। होंडा ने सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का 350 सीसी लाइनअप में तीसरा मॉडल है और यह क्लासिक 350 को टक्कर देता है। नई होंडा CB350 आक्रामक रुख, क्लासिक लुक और बोल्ड डिज़ाइन, हर मील में रॉयल्टी को दर्शाता है।

पढ़ें :- Mahindra XUV.e8 : टेस्टिंग के दौरान फिर से दिखी महिंद्रा XUV.e8, कई जानकारी सामने आई

नई बाइक में एयर-कूल्ड 348 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 21hp और 29Nm देता है जो कि होंडा के अन्य CB350 मॉडल में होता है। सुविधाओं की बात करें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक सहायक और स्लिपर क्लच और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं।​ CB350 के बेस DLX वेरिएंट को 2 लाख रुपए औ र DLX प्रो वेरिएंट को 2.18लाख रुपये में पेश किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...