होंडा ने अपना नया 125 सीसी का स्कूटर (Scooter) लॉन्च कर दिया है। होंडा के इस प्रीमियम स्कूटर का लंबे समय से चर्चा की जा रही थी। दरअसल, होंडा ने डियो का 125 सीसी वेरिएंट लॉन्च किया है। एक्टिवा और ग्राजिया के बाद ये होंडा (Honda) का तीसरा 125 सीसी सेगमेंट में स्कूटर होगा।
Honda Dio : होंडा ने अपना नया 125 सीसी का स्कूटर (Scooter) लॉन्च कर दिया है। होंडा के इस प्रीमियम स्कूटर का लंबे समय से चर्चा की जा रही थी। दरअसल, होंडा ने डियो का 125 सीसी वेरिएंट लॉन्च किया है। एक्टिवा और ग्राजिया के बाद ये होंडा (Honda) का तीसरा 125 सीसी सेगमेंट में स्कूटर होगा।
बाजार में अब होंडा डियो (Honda Dio) की सीधी टक्कर टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मेस्ट्रो और यामाहा रे जेडाअर के साथ ही सुजुकी एवनिस जैसे स्कूटरों होगी। होंडा ने डियो के दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और स्मार्ट में उतारे हैं। जिनके कुछ फीचर्स का फर्क आपको देखने को मिलेगा। इनकी कीमत में भी करीब 8 हजार रुपये का फर्क है।
होंडा डियो में 123.97 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन (Single Cylinder Air Cooled Engine) है। फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी इस स्कूटर को बेहतरीन माइलेज देती है। इसमें 8.19 बीएचपी की पावर जनरेट होती है वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 10.4 एनएम का है। स्कूटर में आपको सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
यह स्कूटर स्मार्ट की (Smart Key) से लैस है। इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डियो में 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी दिया गया है।
होंडा डियो की कीमत की बात की जाए तो स्टैंडर्ड वेरिएंट आपको 83400 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट 91300 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा।