HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda SP 125 Sports Edition : होंडा की नई SP 125 स्पोर्ट्स लॉन्च,  90,567 रुपये है कीमत

Honda SP 125 Sports Edition : होंडा की नई SP 125 स्पोर्ट्स लॉन्च,  90,567 रुपये है कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज 26 सितम्बर को SP125 का स्पोर्ट्स एडिशन  भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह मोटरसाइकिल सभी डीलरशिप पर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Honda SP 125 Sports Edition :  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज 26 सितम्बर को SP125 का स्पोर्ट्स एडिशन  भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह मोटरसाइकिल सभी डीलरशिप पर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 90,567 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह बाइक देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यह बाइक डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मेट्टे मफलर कवर और नए ग्राफ़िक्स इसे और भी शानदार बनाते है। इसके लुक को प्रभावी बनाने के लिए बॉडी पैनल और एलाय व्हील्स पे स्ट्राइप्स भी दी गई है।

पढ़ें :- Kia Carens facelift : किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की दिखी एक झलक, जानें नए लुक और फीचर के बारें में

SP125 में BS6 फेज-2 और OBD2 अनुरूप अपडेटेड 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 8kW का पावर और 10.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...