HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Horrific Accident on Agra National Highway : टक्कर के बाद कार पूरी तरह चिपकी, मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत

Horrific Accident on Agra National Highway : टक्कर के बाद कार पूरी तरह चिपकी, मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत

Agra National Highway : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) आगरा हाईवे (Agra National Highway) पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। जान गंवाने वालों में चालक भी शामिल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agra National Highway : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) आगरा हाईवे (Agra National Highway) पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। जान गंवाने वालों में चालक भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इकराम की पत्नी नरगिस (48) बेटी अलफिया निवासी मुंबई कुंदरकी में हो रही शादी समारोह में भाग लेने के लिए आ रही थी।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

उसके साथ उनकी भांजी सिमरन (20) भी मौजूद थी। कार को नगगिस का बहनोई शंभू चला रहे थे। दिल्ली से आने के दौरान देर रात कुंदरकी के पास उसकी कार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतार लग गई।

बमुश्किल चारों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक तीनों महिलाएं दम तोड़ चुकी थी। कुछ देर उपचार चलने के बाद चालक ने भी दम तोड़ दिया। चारों की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...