बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 48 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एंट्री की थी.
Hrithik Roshan Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 48 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एंट्री की थी.
आपको बता दें, उनकी इस पहली ही फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को बॉलीवुड का सुपरमैन भी कहा जाता है. उन्होंने अपने इस फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. चाहे फिल्मों में एक्शन की बात हो या फिर रोमांस की, ऋतिक (Hrithik Roshan) हर किरदार बिल्कुल फिट बैठ जाते हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि ऋतिक (Hrithik Roshan) एक बेहतरीन और कामयाब एक्टर हैं. पर्दे पर ऋतिक (Hrithik Roshan) को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि बचपन में वो एक खास किस्म की बीमारी से पीड़ित थे.
इस बीमारी ने ऋतिक (Hrithik Roshan) के दिलो दिमाग में इस कदर अपना घर कर लिया है कि आज भी उन्हें इस बीमारी का डर सताता है. तो चलिए जानते हैं ऋतिक के इस डर के पीछे छुपी हकीकत.
कहा जाता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जब छोटे थे तब उन्हें हकलाने की बीमारी थी. वो बात-बात पर हकलाते थे. अपनी इसी बीमारी के चलते ऋतिक (Hrithik Roshan) अक्सर स्कूल जाने से भी कतराते थे और स्कूल न जाने के लिए कई बहाने भी बनाते थे.
हालांकि बचपन की इस बीमारी को ऋतिक (Hrithik Roshan) ने स्पीच थैरेपी के जरिए ठीक भी कर लिया. लेकिन बावजूद इसके जिस दिन स्कूल में मौखिक परीक्षा होती थी उस दिन ऋतिक (Hrithik Roshan) कोई ना कोई बहाना बनाते और स्कूल नहीं जाते थे.
जाता है कि ऋतिक (Hrithik Roshan) अक्सर स्कूल जाने से कतराते थे लेकिन उनके भीतर बचपन से ही हीरो बनने की चाह थी. बचपन में वो आइने के सामने एक्टिंग करते और बोलने की प्रैक्टिस किया करते थे.
पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने की सोची और आज वो इस इंडस्ट्री के कामयाब अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. बावजूद इसके आज भी उनके बचपन के इस डर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है.
कहा जाता है कि ऋतिक (Hrithik Roshan) आज भी स्पीच थैरेपी का सहारा लेते हैं, क्योंकि उन्हें अक्सर ये डर सताता है कि कहीं वे फिर से हकलाना शुरू ना कर दें.
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
View this post on Instagram
भले ही ऋतिक (Hrithik Roshan) अपनी निजी जिंदगी में हकलाने की बीमारी को लेकर घरबराते रहे हैं लेकिन ये उनकी दमदार एक्टिंग का ही जादू है कि वो हर दिल अजीज है और अपने हर किदरार के जरिए दर्शकों का दिल जीतने का हुनर भी रखते हैं.