1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Free Aadhaar Update : बिना पैसे के अभी आधार होगा अपडेट, तीन महीने बढ़ी लास्ट डेट

Free Aadhaar Update : बिना पैसे के अभी आधार होगा अपडेट, तीन महीने बढ़ी लास्ट डेट

देशवासियों को राहत देते हुए सरकार में फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करने की लास्ट डेट (Last Date)  को तीन महीने तक बढ़ा दिया है। पहले यह लास्ट डेट 14 सितंबर थी, लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट (Last Date) को पूरे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देशवासियों को राहत देते हुए सरकार में फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करने की लास्ट डेट (Last Date)  को तीन महीने तक बढ़ा दिया है। पहले यह लास्ट डेट 14 सितंबर थी, लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट (Last Date) को पूरे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप 14 दिसंबर, 2023 तक अपनी आधार डिटेल्स (Aadhaar Details) को मुफ्त में अपडेट (Free Update) कर सकेंगे।

पढ़ें :- आधार कार्ड अब 14 जून तक फ्री में करा सकेंगे अपडेट, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

UIDAI के तरफ से जारी विज्ञप्ति  के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधार में अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, 14 सितंबर 2023 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में अपने डॉक्यूमेंट को मुफ्त में अपडेट (Free Update)  करने का प्रावधान प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 महीने यानी 15 सितंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी, डॉक्यूमेंट अपडेट (Document Update) की सुविधा myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से 14 दिसंबर 2023 तक निःशुल्क जारी रहेगी।

बता दें कि UIDAI दस साल पुराने आधार धारकों से डिटेल को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है। UIDAI वेबसाइट के अनुसार, “डेमोग्राफिक जानकारी की सटीकता जारी रखने के लिए कृपया आधार को अपडेट करें। इसे अपडेट करने के लिए, अपनी आइडेंटिटी प्रूफ (Identity Proof) और  एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें (Upload Address Proof Document)। फ्री  अपडेट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकेगा और सीएससी (CSC)पर फिजिकल अपडेट (Physical Update) के लिए हमेशा की तरह 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें

स्टेप 1: सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

पढ़ें :- अक्टूबर शुरू होते ही देश में कई बदलाव लागू, सेविंग स्कीम की ब्याज दर से LPG के दाम तक जानिए नफा नुकसान

स्टेप 2: अब लॉगिन करें और ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ चुनें।

स्टेप 3: ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट ‘एड्रेस’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6: 25 रुपये का भुगतान करें। (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं)।

पढ़ें :- आधार-PAN और पासपोर्ट बनवाने के लिए अब केवल बर्थ सर्टिफिकेट होगा जरूरी, जानें कब से लागू होगा नया कानून ?

स्टेप 7: एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट होगा। इसे बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए संभाल कर रखें। इंटरनल क्वालिटी चेक पूरा होने पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा

अपने आधार एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस, पीवीसी कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए, निवासी UIDAI टोल-फ्री नंबर, 1947 पर 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...