HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कुलियों के मेहनताने में वृद्धि, रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज़ सुनी, ये देख अच्छा लगा : राहुल गांधी

कुलियों के मेहनताने में वृद्धि, रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज़ सुनी, ये देख अच्छा लगा : राहुल गांधी

Rahul Gandhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुलियों की मजदूरी बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने मजदूरी में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले 40 किलोग्राम सामान की ढुलाई के लिए 100 रुपए पारिश्रमिक तय था, जिसे बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 140 रुपए कर दिया है। कुलियों का मेहनताना बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने खुशी जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rahul Gandhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुलियों की मजदूरी बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने मजदूरी में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले 40 किलोग्राम सामान की ढुलाई के लिए 100 रुपए पारिश्रमिक तय था, जिसे बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 140 रुपए कर दिया है। कुलियों का मेहनताना बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने खुशी जताई है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

राहुल गांधी ने तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, भारतीय रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज़ सुनी, ये देख कर अच्छा लगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने इस ट्वीट में कई तस्वीरें भी उस दौरान की शेयर की जब वह कुलियों से मिलने आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station)  गए थे।

नए रेट लिस्ट के बोर्ड लगाने के आदेश जारी

डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर रविंद्रप्रीत कौर (Divisional Commercial Manager Ravindrapreet Kaur) ने दिल्ली डिवीजन (Delhi Division) के सभी स्टेशनों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली डिवीजन (Delhi Division)  के सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत लाइसेंस वाले कुलियों के मेहनताने को बढ़ा दिया गया है। इसका प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि सभी कुलियों और यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके। सभी स्टेशनों पर नए रेट की सूची के बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

कुलियों से मिले थे राहुल गांधी

बता दें कि पिछले महीने 20 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुलियों से मिलने आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) गए थे। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और बैज भी लगाया था। इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया था। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा था तब कुलियों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कई वर्ष से मेहनताना नहीं बढ़ने और वर्दी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...