HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Huma Qureshi को आया Airlines पर गुस्सा, लगाई जमकर फटकार…

Huma Qureshi को आया Airlines पर गुस्सा, लगाई जमकर फटकार…

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने ट्वीट करके स्पाइसजेट को बहुत बुरा भला सुनाया है। इन दिनों हुमा कुरैशी अपनी आने वाली मूवी बेल बॉटम के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। दरअसल, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की आने वाली फिल्म बेल बॉटम  जल्द ही रिलीज होने वाली है। इन दिनो हुमा अपनी फिल्म के प्रमोशन में बीजी हैं।

पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हमेशा शांत रहने वाली हुमा ने आज एयरलाइन्स पर अपना गुस्सा निकाल बैठी। दरअसल, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने ट्वीट करके स्पाइसजेट को बहुत बुरा भला सुनाया है। इन दिनों हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी आने वाली मूवी बेल बॉटम के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

आज सुबहा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को कहीं बाहर जाना था जिसके कारण वह हवाईअड्डे पर थीं लेकिन वह अपनी फ्लाइट बोर्ड नहीं कर पाई हैं। वही हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने ट्वीट किया- मैं यहां प्रातः 4:30 बजे से यहां हूं। मैंने स्पाइटजेट की प्रणाम सर्विस से टिकट बुक की थी। मैं काउंटर पर प्रातः 5:30 बजे से हूं मगर फिर भी 6:30 बजे फ्लाइट बोर्ड नहीं कर पाई।


ओवरबुक की गई फ्लाइट्स? इस स्तर पर चीजें मैनेज करने के कारण मैं अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस दूंगी। हुमा कुरैशी के इस ट्वीट के पश्चात् स्पाइटजेट ने उनकी परेशानी का समाधान करने का प्रयास किया है। उन्होंने हुमा के ट्वीट का उत्तर दिया- हाय मिस कुरैशी। प्लीज हमे आपका कॉन्टैक्ट नंबर मैसेज करें जिससे हम आपसे इस समस्यां के बारे में बात कर सकें।

हुमा कुरैशी एवं उनके भाई साकिब सलीम दोनों का ही एक प्रोफेशन है। जब हुमा से पूछा गया कि क्या उनकी मूवीज सिलेक्ट करने से भाई इंफ्लूएंस होते हैं तो उन्होंने बताया- ये मैटर नहीं करता है कि हम किस प्रोफेशन में हैं। भाई-बहन होने के नाते आप हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हो। घर पर हम प्रत्येक चीज को लेकर चर्चा करते हैं फिर वो चाहे काम हो या निजी जिंदगी, गोल्स और सपने। हम भी बाकी भाई-बहनों की भांति हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...