फ्रांस (France) में पिछले तीन दिनों से फंसा विमान आज मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड करेगा। बता दें कि इस विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार हैं। उनमें अधिकतर भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। फ्रांस की सरकार (Government of France) ने मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में इस विमान को रोका था।
नई दिल्ली। फ्रांस (France) में पिछले तीन दिनों से फंसा विमान आज मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड करेगा। बता दें कि इस विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार हैं। उनमें अधिकतर भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। फ्रांस की सरकार (Government of France) ने मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में इस विमान को रोका था।
बता दें कि रोमानिया (Romania) की लीजेंड एयरलाइंस के ए340 विमान (Legend Airlines A340 Aircraft) ने दुबई से निकारागुआ के लिए उड़ान भरी थी। यह विमान तकनीकी खराबी के चलते फ्रांस (France) के वेट्री एयरपोर्ट (Vetri Airport) पर उतरा था। इसी दौरान फ्रांस की सरकार (Government of France) को सूचना मिली कि इस विमान से मानव तस्करी (Human Trafficking) की जा रही है, जिसके बाद फ्रांस ने इस विमान को रोक लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान कुछ ही देर बाद मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड कर सकता है।