अगर आप इस महीने हुंडई (Hyundai) कंपनी की की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी कुछ कारों पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर दे रही है। इन ऑफर्स में नकद छूट, कॉर्पोरेट ऑफर और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जिसके जरिये आप कार खरीदते समय 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Hyundai Best Offers : अगर आप इस महीने हुंडई (Hyundai) कंपनी की की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी कुछ कारों पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर दे रही है। इन ऑफर्स में नकद छूट (Cash Discount), कॉर्पोरेट ऑफर (Corporate offer) और एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus) मिल रहा है। जिसके जरिये आप कार खरीदते समय 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
हुंडई की इन कारों पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स
Hyundai Kona Electric : इस इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर इस महीने 1 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का MG ZS EV और BYD Atto 3 से होता है। इस कार में 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के 136एचपी और 395एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है। इस ईवी को आप 50 किलोवाट डीसी चार्जर के जरिए 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें 452 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज मिलती है। इसकी Ex-Showroom कीमत 23.84 लाख रुपये है।
Hyundai Grand i10 Nios : कंपनी की हैचबैक कार (Hatchback car) पर इस महीने कुल 38,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में एक 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83एचपी पॉवर जेनरेट करता है और इसमें 5-Speed Manual या AMT Gearbox का विकल्प मिलता है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मौजूद है। इसकी Ex-Showroom कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai Aura : इस कार पर जुलाई में कुल 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हुंडई ऑरा का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से होता है। इस कार की Ex-Showroom कीमत 6.33 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai i20 : कंपनी की इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार पर इस महीने अधिकतम 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। हुंडई आई20 में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी Ex-Showroom कीमत 7.46 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये के बीच है।