भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने से कार कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच टाटा समेत अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए ह्युंडई (Hyundai) अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी (SUV) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Variant) बाजार में उतारने जा रही है।
Hyundai Electric SUV : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने से कार कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच टाटा समेत अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए ह्युंडई (Hyundai) अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी (SUV) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Variant) बाजार में उतारने जा रही है। जिसके इंटीरियर और स्पेसिफिकेशंस (Interior & Specifications) की कुछ जानकारियां भी सामने आयी हैं।
दरअसल, बाजार में लांचिंग के लिए तैयार ह्युंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Variant of the Hyundai Creta) की टेस्टिंग की जा रही है। क्रेटा इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन वेरिएंट 2025 तक सामने आने और उस दौरान कार को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। इसके इंटीरियर की कुछ फोटो सामने आयी हैं। कार के इंटीरियर की लीक जानकारी के मुताबिक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) दिया गया है। इंफोटेनमेंट (Infotainment) के मामले में आईईसी मॉडल (IEC Model) के मुकाबले इसका स्क्रीन कुछ छोटा हो सकता है।
वहीं, गियर सलेक्टर (Gear Selector) की जगह ड्राइव मोड (Drive Mode) बदलने के लिए रोटरी नॉब (Rotary Knob) का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि ये क्योंकि प्रोटोटाइप मॉडल है और इसमें काफी बदलाव देखा जा सकता है। क्रेटा ईवी (Creta EV) की स्पेसिफिकेशंस की बाते करें तो कार में 100 किलोवॉट की मोटर दी जा सकती है, जिसे 39.2 किलोवॉट के बैटरी पैक से पावर मिलेगी। माना जा रहा है कि क्रेटा ईवी की रेंज सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकती है।