HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai- VENUE N Line : लॉन्च हुई Hyundai की VENUE N Line , नई कार में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Hyundai- VENUE N Line : लॉन्च हुई Hyundai की VENUE N Line , नई कार में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Hyundai मोटर इंडिया ने आज अपने एन लाइन सीरीज की दूसरी कार लॉन्च कर दी है। नई Hyundai VENUE N Line को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मेटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai- VENUE N Line : Hyundai मोटर इंडिया ने आज अपने एन लाइन सीरीज की दूसरी कार लॉन्च कर दी है। नई Hyundai VENUE N Line को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मेटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। Hyundai ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया। नई VENUE N Line में पॉवर के लिए एक 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 120 बीएचपी की maximum पावर आउटपुट और 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करता है।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

 शानदार फीचर्स

इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर,स्पोर्टी बंपर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्किड प्लेट मौजूद हैं।

कीमत और वेरिएंट

कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है।  इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये रखी गई है।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?

इंटीरियर में  बदलाव

एसयूवी में खास स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है।  कार के इंटीरियर को एथलेटिक रेड इंटीरियर हाइलाइट्स से और ज्यादा डिफाइन करने की कोशिश की गई है।

8-इंच इन्फोटेनमेंट

Hyundai VENUE N Line में in-built navigation के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

ड्राइविंग की सुविधा

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

नई एसयूवी में ड्राइविंग के तीन मोड दिए गए हैं। इसको नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव किया जा सकेगा। एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा Standard Features दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...