जहां एक तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भीख में मिली आजादी के बयान को लेकर एक बाद एक लगातार विवादित बयान देने से नहीं चूक रही। वहीं दूसरी तरफ अब स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कॉमेडियन वीर दास ने एक विवादित बयान में कहा कि भारत में दिन में महिलाओं की पूजा होती है और रात में होता है महिलाओं से गैंगरेप होता है। मामले पर बवाल मच गया।
नई दिल्ली: जहां एक तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भीख में मिली आजादी के बयान को लेकर एक बाद एक लगातार विवादित बयान देने से नहीं चूक रही। वहीं दूसरी तरफ अब स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कॉमेडियन वीर दास ने एक विवादित बयान में कहा कि भारत में दिन में महिलाओं की पूजा होती है और रात में होता है महिलाओं से गैंगरेप होता है। मामले पर बवाल मच गया।
इस मामले में अब कॉमेडियन ने मामले में सफाई पेश की है। ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में वीर दास को कहते सुना जा सकता है, ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं।’
— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद वीर दास को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें ‘देश द्रोही’ बता रहे हैं। इतना ही नहीं बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
You come from an India, @VirDas, where you make a living by insulting your own nation!!
You come from an India, that allows your disgusting, derogative nonsense to pass off as freedom of speech!!
You come from an India, that has tolerated your slander for way to long!!#Shame pic.twitter.com/YGRfDqQknj
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 16, 2021
पढ़ें :- Naga Chaitanya- Sobhita Wedding: नागा चैतन्य- शोभिता की शादी की तारीख पक्की, मेहमानों की हुई वायरल
लोगों की नाराजगी देखते हुए वीर दास ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। पोस्ट में उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।