HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हाथ जोड़ता हूं मै भईया मेरी मां को बचा लो, बिलखता रहा बेटा लेकिन ऑक्सीजन छीन ले गई पुलिस

हाथ जोड़ता हूं मै भईया मेरी मां को बचा लो, बिलखता रहा बेटा लेकिन ऑक्सीजन छीन ले गई पुलिस

इसके सामने आने के बाद एक बार पुनः जनता यूपी सरकार की अव्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं। दूसरी तरफ, पुलिस इस वीडियो को लेकर अलग ही कहानी बता रही है। वायरल वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है। इसमें अस्पताल के सामने एक मरीज का परिजन पुलिसवालों के सामने रोते हुए दिख रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

आगरा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है हर तरफ बस मौत का तांडव परेशान परिजनो की रोने की आवाजें गूंज रहीं हैं मानो प्रलय आ गई है। दरअसल, के चलते कई ऑक्सीजन नहीं  तो कही वेंटिलेटर नहीं जिसकी कमी के कारण कई लोगों की मौत होती जा रही है

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस

इसी बीच एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसे देख आपकी आत्मा झकझोर जाएगी। ये वीडियो 28 अप्रैल को देखने को मिला है। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसवाले के सामने गिड़गिड़ाता नज़र आ रहा है। उनसे गुहार लगा रहा है कि उसकी मां के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रबंध कर दें। वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है।

इसके सामने आने के बाद एक बार पुनः जनता यूपी सरकार की अव्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं। दूसरी तरफ, पुलिस इस वीडियो को लेकर अलग ही कहानी बता रही है। वायरल वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है। इसमें अस्पताल के सामने एक मरीज का परिजन पुलिसवालों के सामने रोते हुए दिख रहा है।

ज़मीन पर गिरकर हाथ जोड़कर विनती कर रहा है कि उसकी मां को बचा लें वीडियो में पुलिस एक निजी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलिंडर निकालती नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि गिड़गिड़ा रहे व्यक्ति ने जैसे-तैसे अपनी मां के लिए एक ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रबंध किया था और यूपी पुलिस किसी VIP के लिए उससे सिलिंडर छीनकर ले जा रही है।

आगरा पुलिस ने किया खंडन 

वहीं, आगरा पुलिस ने इस वीडियो को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। वीडियो को लेकर SP सिटी आगरा ने कहा, ‘ये वीडियो उपाध्याय हॉस्पिटल आगरा सदर इलाके का है। दो दिन पूर्व आगरा में ऑक्सीजन की कमी आ गई थी। कुछ लोग अपने पर्सनल सिलेंडर हॉस्पिटल को अपने परिवार वालों के उपचार के लिए दे रहे थे।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, पक्षकारों को नोटिस जारी

दो लोग इस वीडियो में खाली सिलेंडर को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति पुलिस से गुजारिश कर रहा है कि उसके लिए भी सिलेंडर का प्रबंध किया जाए, जिससे उपाध्याय अस्पताल में कोविड के कारण भर्ती उसके परिजन का इलाज किया जाए। वीडियो को भ्रामक तौर से पेश किया जा रहा है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...