भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली।
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से केएल राहुल (Lokesh Rahul) ने शतकीय पारी खेली। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जा रहा है।
मैच के पहले दिन केएल राहुल 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। राहुल ने कहा कि वह खुद अपनी पारी से हैरान हैं। राहुल बोले कि हर सेंचुरी(Century) आपके लिए बहुत खास होती है और यह भी बहुत खास है।
उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह बहुत खास है, हर सेंचुरी आपमें कुछ नया दिखाती है और आपको अलग खुशी देती है। जब आप शतक लगाते हैं तो आपके अंदर इसको लेकर कई इमोशन्स होते हैं। आप 6-7 घंटे बल्लेबाजी करते हैं, ऐसी पारियां बहुत खास होती हैं। हम ऐसी पारियों का बहुत आनंद उठाते हैं। मुझसे यही अपेक्षा की जाती है।’