HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. “मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा…”, भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बोले शाहिद अफरीदी

“मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा…”, भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बोले शाहिद अफरीदी

, राजनीतिक कारणों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बहाल करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच लंबे समय से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज ( Cricket series) नहीं खेली गयी है। दोनों टीमें या तो आईसीसी इवेंट्स या फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं। दोनों टीमों के बीच जब भिड़ंत होती है तो स्टेडियम में फैंस की खचाखच भिड़ होती है। इसके साथ ही फैंस के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिलता है।

पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी

हालांकि, राजनीतिक कारणों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan)  के बीच पिछला मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बहाल करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा बयान दिया है।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan)  के बीच क्रिकेट होने देने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के मौके पर अफरीदी ने कहा-मैं मोदी साहब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देने का अनुरोध करूंगा। भारत और पाकिस्तान इस साल एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करेंगे, लेकिन आयोजन स्थल को लेकर टूर्नामेंट का भविष्य अधर में है।

दरअसल, भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर तुली हुई है। इस मामले पर बोलते हुए अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि बीसीसीआई एक बहुत मजबूत बोर्ड है, लेकिन उसे ‘दुश्मन‘ बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि ‘दोस्त‘ बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

 

पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment Date : इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानें किन गलतियों को करने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...