IAS officer transferred: प्याज खरीद मामले में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही आईएएस अफसर कल्पना श्रीवास्वत (Kalpana Srivastava) का शनिवार रात शिवराज सिंह चौहान सरकार ने तबादला कर दिया। कल्पना श्रीवास्तव (Kalpana Srivastava) उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव थीं। कल्पना श्रीवास्तव के साथ ही विभाग के आयुक्त मनोज अग्रवाल का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, जो इस घोटाले के आरोपों में घिरे हुए थे। वहीं, कल्पना श्रीवास्वत (Kalpana Srivastava) के तबादले को लेकर सियासत भी शुरू हो गया है।
IAS officer transferred: प्याज खरीद मामले में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही आईएएस अफसर कल्पना श्रीवास्वत (Kalpana Srivastava) का शनिवार रात शिवराज सिंह चौहान सरकार ने तबादला कर दिया। कल्पना श्रीवास्तव (Kalpana Srivastava) उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव थीं। कल्पना श्रीवास्तव के साथ ही विभाग के आयुक्त मनोज अग्रवाल का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, जो इस घोटाले के आरोपों में घिरे हुए थे। वहीं, कल्पना श्रीवास्वत (Kalpana Srivastava) के तबादले को लेकर सियासत भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने इसको लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) पर सवाल उठाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उद्यानिकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह बुंदेला ने Cm शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) से मनोज अग्रवाल को हटाने मांग की थी। इसके साथ ही प्याज घोटाले की शिकायत की थी।
दरअसल, उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) में किसानों के लिए प्याज खरीदे थे। दो करोड़ रुपये से 90 क्विंटल प्याज खरीदी गई थी। बिना टेंडर के ही एक निजी संस्था से यह खरीद की गई थी। इस खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसकी जांच कल्पना श्रीवास्तव (Kalpana Srivastava) के द्वारा किया जा रहा है।
कल्पना श्रीवास्तव (Kalpana Srivastava) ने 18 अक्टूबर को प्याज खरीदी के भुगतान पर रोक लगा दी थी। अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद मामले की जांच ईओडब्ल्यू के पास चली गई। शनिवार शाम मनोज अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति खत्म कर उन्हें वन विभाग में भेज दिया गया। साथ ही कल्पना श्रीवास्तव (Kalpana Srivastava) को भी हटा दिया गया।