HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IAS Transfer : चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन को मिला नया एमडी, कंचन वर्मा वेटिंग में

IAS Transfer : चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन को मिला नया एमडी, कंचन वर्मा वेटिंग में

योगी सरकार (Yogi Government)ने बुधवार देर रात चार आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला कर दिया है। मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा (Kanchan Verma, Managing Director of Medical Supplies Corporation) को हटाकर वेटिंग में डाल दिया है। मुथुकुमारसामी बी. (Muthukumarasamy B.)  यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन (UP Medical Supplies Corporation) के नए एमडी बनाए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government)ने बुधवार देर रात चार आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला कर दिया है। मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा (Kanchan Verma, Managing Director of Medical Supplies Corporation) को हटाकर वेटिंग में डाल दिया है। मुथुकुमारसामी बी. (Muthukumarasamy B.)  यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन (UP Medical Supplies Corporation) के नए एमडी बनाए गए हैं।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

इसके अलावा राजस्व परिषद से संबद्ध आईएएस अधिकारी बृजेश नारायण सिंह (IAS officer Brijesh Narayan Singh) को विशेष सचिव औद्योगिक विकास (Special Secretary Industrial Development) बनाया गया है। 30 मार्च 2020 को नोएडा के जिलाधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद से वह परिषद से सम्बद्ध थे। इन अफसरों के तबादले के निर्णय देर रात हुए। गुरुवार को और भी तबादले हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश को अब एसीईओ इन्वेस्ट यूपी की भी जिम्मेदारी शासन ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार (Special Secretary Prathamesh Kumar) को गलत पोस्टिंग के आदेश में सुधार कर लिया है। शासन ने प्रथमेश को अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु (Executive Director Udyog Bandhu) के पद पर तैनाती दी थी। यह पद समाप्त हो चुका था और विभागाध्यक्ष स्तर का था।

अब शासन ने प्रथमेश को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ-साथ एसीईओ इन्वेस्ट यूपी (Aceo Invest UP) की जिम्मेदारी दी है। यह पद इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ मुथुकुमारसामी बी. (UP’s ACEO Muthukumarasamy B.) को एमडी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन(MD Uttar Pradesh Medical Supplies Corporation)  बनाए जाने से रिक्त हुआ है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...