इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट - मल्टिपर्पस (क्लर्क) तथा ऑफिसर स्केल II और III के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टिपर्पस (क्लर्क) तथा ऑफिसर स्केल II और III के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
खबर के मुताबिक, 10 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल ibps।in पर विजिट कर 28 जून 2021 से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
देशभर के RRB में कुल 10,368 पदों पर भर्ती की जानी हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन जरिए स्वीकार किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स और मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाएगा। प्रीलिम्स में क्वालिफाई होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। प्रोबेश्नरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि क्लर्क मेन्स 03 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। भिन्न-भिन्न पदों पर भर्ती के लिए तय शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग तय हैं।