नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पछाड़ते हुए आईसीसी का जनवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए आईसीसी ने पुरस्कार की शुरुआत की है। ऐसे में इस ख़िताब के लिए ऋषभ पंत, जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को नामित किया गया था।
Congratulations, @RishabhPant17! pic.twitter.com/5q8YxIS8P4
— ICC (@ICC) February 8, 2021
आईसीसी के इस पुरस्कार का मकसद हर महीने तीनों प्रारूपों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देना है। आईसीसी विजेता घोषित करने के लिए फैंस को ऑनलाइन वोटिंग के लिए आमंत्रित करता है। इसके साथ ही एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी को भी शामिल किया जता है। खिलाड़ी, पत्रकार और प्रसारक इस अकादमी का हिस्सा होते हैं। ऑनलाइन वोटिंग का 10 फीसदी और अकादमी का 90 फीसदी वोट पूरी वोटिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाता है।