वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बादशाहत खत्म हो गई है। बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में टीम इंडिया (Team India) ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बादशाहत खत्म हो गई है। बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में टीम इंडिया (Team India) ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australian Team) पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी हालांकि भारतीय टीम ने उसके इस सफर का अंत कर दिया।
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचे हैं। दोनों टीमों के बीच 7 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच लंदन के द ओवल मैदान (The Oval Maidan) पर होगा। इस खिताबी मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) का नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचना उसके लिए एक बड़ी जीत की तरह है। जाहिर तौर पर इससे टीम इंडिया (Team India) का मनोबल बढ़ेगा।
🚨 New World No.1 🚨
India dethrone Australia in the annual update of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Rankings ahead of the #WTC23 Final 👀
— ICC (@ICC) May 2, 2023
पढ़ें :- WTC Final Scenario For Team India: भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के लिए चाहिए इतनी जीत; टीम के 10 मैच बाकी
टेस्ट के शिखर पर हिंदुस्तान के शेर
बता दें भारतीय टीम 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 116 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है। 7वें पर श्रीलंका, 8वें पर वेस्टइंडीज, 9वें पर बांग्लादेश और 10वें पर जिम्बाब्वे है।