HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Attention: अगर आपके फोन पर भी आएं इन नंबरों से कॉल तो रिसीव करने की न करें भूल, चट हो जाएगा पैसा

Attention: अगर आपके फोन पर भी आएं इन नंबरों से कॉल तो रिसीव करने की न करें भूल, चट हो जाएगा पैसा

अनजान नंबर से फोन कॉल आना आम बात है। वाट्सएप पर एक अनजान नंबर से फोन कॉल पर फ्रॉड करने का नया मामला सामने आया है।

वाट्सएप (whatsapp) पर एक अनजान नंबर से फोन कॉल पर फ्रॉड करने का नया मामला सामने आया है। अगर आपके वाट्सएप पर भी इन अनजान नंबरों से कॉल आए तो भूलकर  भी रिसीव न करें।

पढ़ें :- WhatsApp Update : अब नंबर सेव करने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत

यह अनजान नंबर आपकी मेहनत और खून पसीने की कमाई को एक झटके में हजम कर सकते है। इतना ही नहीं इस फोन कॉल से आपका डेटा और पैसा दोनो ही चट कर सकते हैं।

ये हैं वो नंबर जिनकी भूलकर भी न रिसीव करें फोन

अगर आपके फोन पर भी इन अंतर्राष्ट्रीय नंबरो से फोन आता है तो गलती से भी कॉल को रिसीव न करें। ये हैं वो नंबर -इन कॉल्स का प्रारंभ करने वाले देशों में इथियोपिया (+ 251), मलेशिया (+ 60), इंडोनेशिया (+ 62), केन्या (+ 254), वियतनाम (+ 84) और अन्य शामिल हैं।

इस तरह के मोबाइल नंबर से कोई भी व्यक्ति आपको कॉल कर सकता हैं और किसी भी अंतरराष्ट्रीय कॉल शुल्क की चिंता किए बिना, जैसे कि सेल्युलर कॉल पर लगता है, कॉल कर सकता हैं।

पढ़ें :- WhatsApp Deleted Messages Read: व्हाट्सऐप पर नहीं चलेगी किसी की चालाकी, ऐसे पढ़ सकते हैं डिलीट हुए मैसेज

इससे बचने के लिए एक मात्र उपाय है कि कॉल को गलती से भी न तो रिसीव करें और न ही इस पोन कॉल का कोई जवाब रिप्लाई दें।  ये कॉल्स आमतौर पर अचानक ही आती हैं।

इसलिए, अगर आपको अचानक किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो इस कॉल को तुरंत इग्नोर कर दें इसे रिसीव करने की या रिप्लाई करने की गलती न करें। अंर्तराष्ट्रीय नंबर को फौरन ब्लाक कर दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...