1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘अगर मैं टैरिफ न लगाता तो अभी सात में से चार वॉर चल रहे होते…’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा

‘अगर मैं टैरिफ न लगाता तो अभी सात में से चार वॉर चल रहे होते…’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा

Donald Trump's clarification on Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद अपने फैसले से दुनियाभर में हलचल पैदा कर रखी है। ट्रंप एक एक बाद एक टैरिफ लगाकर अन्य देशों की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि यह टैरिफ सबकी भलाई के लिए हैं और अगर वह टैरिफ नहीं लगाते तो अभी सात में से चार युद्ध चल रहे होते। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Donald Trump’s clarification on Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद अपने फैसले से दुनियाभर में हलचल पैदा कर रखी है। ट्रंप एक एक बाद एक टैरिफ लगाकर अन्य देशों की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि यह टैरिफ सबकी भलाई के लिए हैं और अगर वह टैरिफ नहीं लगाते तो अभी सात में से चार युद्ध चल रहे होते।

पढ़ें :- न्यूयॉर्क जेल से रिहा हुए ड्रग तस्करी के दोषी होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति हर्नांडेज , ट्रंप ने दिया है क्षमादान

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते। मैं युद्ध रोकने के लिए टैरिफ लगाता हूं।” भारत-पाकिस्तान सीजफायर कराने के दावे को दोहराते हुए ट्रंप ने आगे कहा, “अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें… तो वे युद्ध के लिए तैयार थे। सात विमान मार गिराए गए। वे युद्ध के लिए तैयार थे… और फिर वे परमाणु शक्ति संपन्न हैं। मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैंने वास्तव में क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था और उन्होंने युद्ध रोक दिया और यह टैरिफ और व्यापार पर आधारित था।”

पढ़ें :- भड़के ट्रंप का बड़ा ऐलान- साउथ अफ्रीका को 2026 G20 समिट का नहीं मिलेगा इनविटेशन... सब्सिडी भी रोकी

ट्रंप ने नए टैरिफ का किया ऐलान

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। इस फैसले का सीधा असर मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड जैसे कई देशों पर पड़ने वाला है। ट्रंप ने सोमवार को सोशल ट्रुथ प्लेटफॉर्म पर लिखा, “1 नवंबर, 2025 से, अन्य देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% की दर से शुल्क लगाया जाएगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”

यह कदम अमेरिकी ट्रक निर्माताओं को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उठाया गया है। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर मेक्सिको पर पड़ने वाला है, क्योंकि वह अमेरिका को सबसे ज़्यादा मीडियम और हेवी ट्रक निर्यात करता है। 2019 से अब तक मेक्सिको की ट्रक निर्यात तीन गुना बढ़कर करीब 3.4 लाख यूनिट हो चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...