HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी शादी करें, हम सब बाराती बनेंगे : लालू प्रसाद यादव

राहुल गांधी शादी करें, हम सब बाराती बनेंगे : लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया। लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए। लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया। लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए। लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है।

पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है। इसके अलावा लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं।  हमें एक होकर लड़ना है। साथ लड़ना है। देश टूटने के कगार पर है।

बीजेपी और मोदी का बुरा हाल होने वाला है।  इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को उठाकर शानदार काम किया था। लालू प्रसाद यादव ने इसी बीच कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मंच से शादी करने की सलाह दे डाली। लालू ने कहा कि आप शादी करिए हम लोग बारात चलने को तैयार हैं। साथ कहा कि आपकी मम्मी कहती हैं कि मेरी बात नहीं मानते हैं, इसलिए मैं कह रहा हूं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...