HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अगर शरद पवार नहीं माने तो कौन होगा NCP का नया अध्यक्ष? इन नामों की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

अगर शरद पवार नहीं माने तो कौन होगा NCP का नया अध्यक्ष? इन नामों की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

अजित पवार ने कहा कि अब पवार साहब ने फैसला ले लिया है। वे ही पार्टी हैं, लेकिन नए नेतृत्व को मौका दिया जाना चाहिए। जो भी नया अध्यक्ष बनेगा वह पवार साहब के ही मार्गदर्शन में काम करेगा। शरद पवार ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें अजित पवार, प्रफुल पटेल समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया। शरद पवार के इस फैसले के बाद पार्टी के नेताओं की तरफ से लगातार उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, भतीजे अजित पवार ने कहा कि अब पवार साहब ने फैसला ले लिया है। वे ही पार्टी हैं, लेकिन नए नेतृत्व को मौका दिया जाना चाहिए। जो भी नया अध्यक्ष बनेगा वह पवार साहब के ही मार्गदर्शन में काम करेगा। शरद पवार ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें अजित पवार, प्रफुल पटेल समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि शरद पवार के बाद आखिर कौन पार्टी का नया अध्यक्ष होगा? इसमें अजीत पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। कहा जा रहा है कि अगर शरद पवार अपने फैसले पर अडिग रहते हैं तो इन दोनों नेताओं में कोई एक पार्टी का अध्यक्ष बनेगा।

पार्टी के भीतर तनातनी की भी चर्चा
बताया जा रहा है कि, बीते काफी दिनों से पार्टी के अंदर तनातनी चल रही थी। ऐसे में शरद पवार ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि अजित पवार समेत कुछ विधायक बीजेपी के साथ जाने की बात कह रहे थे लेकिन शरद पवार इसको लेकर राजी नहीं थे। इसके बाद से ही पार्टी के अंदर कलह चल रही थी।

समर्थक शरद पवार के साथ
शरद पवार के इस फैसले के बाद ज्यादातर समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इसके साथ ही वो लगातार उनसे अपने फैसले को वापस लेने की बात कह रहे थे। समर्थकों का कहना है कि शरद पवार ही हमारे नेता हैं और आगे भी वही रहेंगे।

 

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...