HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छोटी-छोटी गलतियों को ध्यान दिया जाए तो दुघर्टनाओं पर लगेगी रोक : सीएम योगी

छोटी-छोटी गलतियों को ध्यान दिया जाए तो दुघर्टनाओं पर लगेगी रोक : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सड़क हादसों को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया है। एक माह तक चलने वाले व्यापक जनमहत्व के अभियान की अपने आवास से औपचारिक शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की। सीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हाल के वर्षों में आई कमी सुखद है, लेकिन अब भी हर दिन औसतन 65 जानें सड़क दुर्घटनाओं में जाती हैं।

पढ़ें :- Gang Rape on Purvanchal Expressway : 'मैं चीखती रही...,लेकिन दरिंदे 150 KM तक करते रहे हैवानियत, पुलिस ने आरोपियों को अभी तक नहीं भेजा जेल

उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के समय छोटी छोटी गलतियों को ध्यान दिया जाए तो दुघर्टनाओं पर रोक लग सकती है। सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारकों में खराब सड़क इंजीनियरिंग भी है।  हाईस्पीड और एक्सप्रेस-वेज पर अवैध कट के कारण भी आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सम्बन्धित विभागों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस अभियान के शुरुआती दिनों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, इसके बाद उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी। अभियान की सफलता के लिए पुलिस और यातायात विभाग के अलावा चिकित्सा और बेसिक शिक्षा आदि संबंधित विभागों को समन्वय बना कर  काम करें।

 

पढ़ें :- Sambhal Violence : हिंसा के आरोपियों से मुलाकात कराने वाले जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, जेल अधीक्षक के खिलाफ होगा विभागीय एक्शन!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...