HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Home Remedy: मुंह के छालों से हैं परेशान और खाने में हो रही है दिक्कत, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

Home Remedy: मुंह के छालों से हैं परेशान और खाने में हो रही है दिक्कत, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

मुंह में छाले की समस्या एक ऐसी समस्या है किसी न किसी को कभी न कभी होती है। मुंह के छालों की वजह से न तो व्यक्ति खाना ढंग से खा पाता है और न ही ढंग से बोल पाता है। किसी चीज का स्वाद में ढंग से नहीं लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुंह में छाले (Mouth Ulcers) की समस्या एक ऐसी समस्या है किसी न किसी को कभी न कभी होती है। मुंह के छालों की वजह से न तो व्यक्ति खाना ढंग से खा पाता है और न ही ढंग से बोल पाता है। किसी चीज का स्वाद में ढंग से नहीं लगता है।

पढ़ें :- गर्मियों में बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी सेहतमंद और तरोताजा रहने के लिए करें इन ड्रिंक्स का सेवन

मुंह में छाले (Mouth Ulcers) लाल और सफेद दोनों रंग के होते हैं। यह होठों, मसूड़ों, जीभ और मुंह के अंदर के हिस्से में होते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह खाने की नली तक पहुंच जाते हैं और खाना खाते समय बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

मुंह के छाले (Mouth Ulcers) बहुत दर्द करते हैं और इसके साथ साथ उनमें जलन भी होती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति कोई भी चीज आसानी से खा नहीं सकता चाहे वह मीठा हो या तीखा। मुंह के छालों के लिए शहद मुंह के छालों को ठीक करने में बहुत असरदार है।

अगर आप शहद के साथ एक चुटकी हल्दी डालकर लगाएंगे तो वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए दिन में तीन से चार बार यह उपाय कीजिए।‌ इसके अलावा मुंह के छालों के लिए नारियल तेल भी फायदेमंद है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल प्रॉपर्टी होती है।

यह दर्द को कम करने में भी मदद करता है। अगर आपको मुंह के छालों (Mouth Ulcers) से ज्यादा दर्द हो रहा है तो आप उन पर नारियल तेल लगाइए। एलोवेरा जेल भी मुंह के छालों में काफी फायदेमंद है। एलोवेरा जूस के अंदर सूदिंग प्रॉपर्टी होती है, लगातार इस्तेमाल करने पर यह यह‌ दर्द को कम करता है। छालों से राहत पाने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जूस अपने छालों पर लगाइए। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कीजिए।

पढ़ें :- Symptom of chest infection: लगातार बनी हुई हैं खांसी, तो हो सकता है ये चेस्ट इंफेक्शन का लक्षण, न करें अनदेखी

तुलसी के पत्ते के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो छालों को डिसइनफेक्ट करता है। छालों से राहत पाने के लिए तुलसी पत्ते को चबाइए और गर्म पानी से मुंह धो लीजिए। ‌दिन में दो बार ऐसा कीजिए। आप चाहे तो मेथी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ मेथी के पत्तों को उबाल लीजिए फिर उससे गरारे कीजिए।

एप्पल साइडर विनेगर एसिडिक होता है जो छाले के बैक्टीरिया को खत्म करता है। छालों से राहत पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर से अपना मुंह धो लीजिए इससे आपको आराम मिलेगा।

सालों से छालों को ठीक करने के लिए नमक वाले पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नमक छालों को ठीक करता है और बैक्टीरिया को मारता है। आप इसका इस्तेमाल माउथवॉश की तरह भी कर सकते हैं।

टूथपेस्ट एंटी-माइक्रोबियल होते हैं और यह छाले पैदा करने वाले इंफेक्शन को मारते हैं। जिस जगह पर छाले हुए हैं वहां टूथपेस्ट लगाइए यह आपको राहत दिलाएगा।लहसुन एंटी-बैक्टीरियल होता है, मुंह के छालों (Mouth Ulcers) से राहत पाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक साबित होगा।

पढ़ें :- Video-ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भरी सभा में बोले- बहन मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…,खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत रहेगी सुरक्षित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...