1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. अगर घर में लगा दिया ये पौधा, नहीं खरीदने पड़ेगे महंगे मसाले, दर्द को कर देता है छूमंतर

अगर घर में लगा दिया ये पौधा, नहीं खरीदने पड़ेगे महंगे मसाले, दर्द को कर देता है छूमंतर

अगर आप चटपटा खाना खाने के शौकीन हैं तो अब आपको बाजार से महंगे मसाले खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आप ऑल स्पाइस पौधा (Allspice Plant) अपनी किचन गार्डन (Kitchen Garden) में लगा दें। वेस्टइंडीज और मध्य अमेरिका मूल के इस पौधे के पत्तों में लौंग (Clove), दालचीनी (Cinnamon) और जायफल (Nutmeg) का स्वाद आता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शाहजहांपुर। अगर आप चटपटा खाना खाने के शौकीन हैं तो अब आपको बाजार से महंगे मसाले खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आप ऑल स्पाइस पौधा (Allspice Plant) अपनी किचन गार्डन (Kitchen Garden) में लगा दें। वेस्टइंडीज और मध्य अमेरिका मूल के इस पौधे के पत्तों में लौंग (Clove), दालचीनी (Cinnamon) और जायफल (Nutmeg) का स्वाद आता है। इसके पत्तों में कई औषधीय गुण भी छुपे होते हैं।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

गार्डनिंग एक्सपर्ट मोहम्मद आलम खान (Gardening Expert Mohammad Alam Khan) ने बताया कि किचन गार्डन (Kitchen Garden)  के बढ़ते ट्रेंड की वजह से इस पौधे की डिमांड काफी बढ़ रही है। लोग अपने किचन गार्डन (Kitchen Garden) में इस पौधे को लगा रहे हैं। क्योंकि आल स्पाइस पौधे (Allspice Plant)  की पत्तियां देखने में सुंदर होती हैं। इसके अलावा इसमें पाए जाने वाली मसाले की सुगंध की वजह से यह बेहद उपयोगी पौधा है। यह पौधा नर्सरी में 70 से 80 रुपए में आसानी से मिल जाता है। इस पौधे को मिट्टी, गोबर की सड़ी हुई खाद या वर्मी कंपोस्ट को डालकर गमले में भी लगा सकते हैं।इसके अलावा इस पौधे को जमीन में लगा दें, तो और भी अच्छे से उगता है।

नहीं खरीदने होंगे मसाले

आल स्पाइस पौधे (Allspice Plant) की पत्तियों में लौंग (Clove), दालचीनी (Cinnamon) और जायफल (Nutmeg) का स्वाद आता है। इन पत्तियों को सुखाकर या फिर ताजी पतियों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आल स्पाइस पौधे की पत्तियों का शाकाहारी (Vegetarian) , मांसाहारी व्यंजन (Non-Vegetarian Dishes), बिरयानी (Biryani) और लेमन टी (Lemon Tea) बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

दर्द मिटाने का काम करती हैं आल स्पाइस की पत्तियां

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

आल स्पाइस पौधे (Allspice Plant) की पत्तियों में सिर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन और दांत दर्द की समस्या का इलाज भी छुपा हुआ है। इसमें एनाल्जेसिक या दर्द निवारक एजेंट पाया जाता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल दांत के दर्द के लिए किया जाता है। ऑल स्पाइस पौधा (Allspice Plant)  सूजन की रोकथाम भी करता है। पेट की तमाम समस्याओं से राहत देता दिलाता है।

 

 

 

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...