HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. How to protect grains from insects: अगर घर में स्टोर करते हैं अनाज, तो इस ट्रिक से नही लगेंगे कीड़े

How to protect grains from insects: अगर घर में स्टोर करते हैं अनाज, तो इस ट्रिक से नही लगेंगे कीड़े

खासतौर से बारिश के मौसम में नमी और सीलन की वजह से चावल में कीड़े हो जाते है। इससे बचने के लिए आप चावल में तेजपत्ता डाल कर रखें। तेजपत्ते की खुशबू से चावल के कीड़े नहीं लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

How to protect grains from insects:  आमतौर पर हर घर में गेहूं और चावल व अन्य खाद्य सामग्रियों तो उचित मात्रा में महीने भर का राशन लाकर स्टोर कर लिया जाता है। ताकि बार बार किसी सामान को खरीदने के लिए बाजार न जाना पड़े। इसी के चलते अक्सर चावल में घुन या फिर कीड़े हो जाते है।

पढ़ें :- Arjun Kapoor Electric Scooter : अर्जुन कपूर ने खरीदा 1 लाख का इलेक्ट्रिक स्कूटर , ऐसे किया स्टार्ट

खासतौर से बारिश के मौसम में नमी और सीलन की वजह से चावल में कीड़े हो जाते है। इससे बचने के लिए आप चावल में तेजपत्ता डाल कर रखें। तेजपत्ते की खुशबू से चावल के कीड़े नहीं लगते है।

इसके अलावा आप चावल में नीम की पत्तियां भी रख सकते है। इससे चावल कई महीने तो स्टोर करके रखा जा सकता है। अगर चावल में कीड़े हो जाएंगे तो मर जाएंगे। अगर आप चावल में कीड़ों से परेशान हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए लौंग का इस्तेमाल भी कर सकती है।

इसके लिए दस से बारह लौंग को चावल के कंटेनर में डाल दें। आप लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है। चावल के कीड़ों को भगाने के लिए लहसुन की सात से आठ कलियां डाल सकती है। लहसुन की गंध से भी कीड़े नहीं लगेंगे।

पढ़ें :- Radha Ashtami 2024: श्रद्धालुओं को राधा अष्टमी का बेसब्री इंतजार, जानें तिथिऔर  मुहूर्त 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...