HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen Hacks: फ्रिज में स्टोर करते है कई दिनों तक सब्जियां, तो इस ट्रिक को करें फॉलो, रहेगी एकदम ताजा

Kitchen Hacks: फ्रिज में स्टोर करते है कई दिनों तक सब्जियां, तो इस ट्रिक को करें फॉलो, रहेगी एकदम ताजा

बार बार बाजार जाकर सब्जी इत्यादि लाने की बजाय कई लोग मार्केट से एक हफ्ते की एकट्ठा सब्जी लाकर रख लेते है। पर यही डर सताता रहता है कि कहीं खराब न हो जाए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप लंबे समय तक सब्जी को ताजा और खराब होने से बचा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kitchen Hacks: अगर आप भी उन लोगो में से है जो हफ्ते भर की सब्जी एक दिन ही लाकर स्टोर कर लेते है। तो आपके लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसे स्टोर करने की होती है। क्योंकि अधिक समय तक सब्जियां रखे रके जब तक अगली सब्जी बनने का वक्त आता है वो थोड़ी बहुत खराब होने लगती है और उसमें से ताजापन भी खत्म हो जाता है।

पढ़ें :- Kitchen Hacks: कुकर में दाल बनाते समय बाहर बहने लगती है या नहीं लगती सीटी, तो ये टिप्स करें फॉलो
Vegetables kept like this in the fridge will remain fresh

Image Source Google

बार बार बाजार जाकर सब्जी इत्यादि लाने की बजाय कई लोग मार्केट से एक हफ्ते की एकट्ठा सब्जी लाकर रख लेते है। पर यही डर सताता रहता है कि कहीं खराब न हो जाए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप लंबे समय तक सब्जी को ताजा और खराब होने से बचा सकते है।

सब्जियों को मार्केट से लाकर अगर आप सीधा फ्रिज में रख देंगी तो सब्जियां जल्दी खराब होने का डर रहता है। इसलिए सब्जियों को मार्केट से लाकर धोकर साफ करके और सुखाकर ही फ्रिज में रखे। जिससे सब्जियों पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे और खराब होने का डर भी कम हो जाता है।
हरी सब्जियों को लंबे समय तक ताजा और खराब होने से बचाए रखने के लिए हरी धनिया और हरी मिर्च को अच्छी तरह से धोकर सुखाकर फ्रिज में एक एयरटाइट कंटेनर में रखें। ध्यान रहे कंटेनर से थोड़ी हवा जरुर पास हो।

इसके अलावा बींस, ब्रोकली जैसी सब्जियों को पेपर टॉवेल में लपेटकर रखने से इनमें मॉइस्चर नहीं पैदा होता और ये फ्रिज में ताजा बनी रहती है।पालक और हरे पत्तेदार सब्जियों को पेपर टॉवेल में लपेटकर रखें।

लौकी और कद्दू को फ्रिज में स्टोर करने के लिए सबसे निचले डार्क साइड वाले हिस्से में रखें जिससे यह ज्यादा ठंडा न हो और खराब होने से बची रहे। आलू को भूलकर भी फ्रिज में न रखें। अगर आप पॉलीबैग या एयर टाइट कंटेनर में सब्जियों को रखी है तो एक दो दिन में इन सब्जियों को चेक करते रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...