आपने क्या कभी करीब से डॉल्फिन देखा है? अगर नहीं,तो कोई बात नहीं ,अब इसके लिए आपको विदेश जाने की जररूत नहीं है,क्यूंकि भारत में ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं,जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं,वैसे घूमने जाने की बात होती है,तो सबसे पहले गोवा का नाम आता है।
आपने क्या कभी करीब से डॉल्फिन देखा है? अगर नहीं,तो कोई बात नहीं ,अब इसके लिए आपको विदेश जाने की जररूत नहीं है,क्यूंकि भारत में ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं,जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं,वैसे घूमने जाने की बात होती है,तो सबसे पहले गोवा का नाम आता है।
बीच, नाइट क्लब, नाइट लाइफ और खानपान के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है,लेकिन गोवा जाकर आप डॉल्फिन को करीब से देख सकते हैं।जी हाँ यहां सुबह-सुबह पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, मोरजिम बीच पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन को देखने काफी मजेदार होता है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसी जगहे मौजूद हैं,जहां पर जाकर आप डॉल्फिन की रोमांचक कलाकारियां देख सकते हैं।बता दें कि मुंबई से करीब 227KM दूर दक्षिण में बसा दापोली ऐसी जगह हैं,जहां पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन जोड़ों की अठखेलियां देखने को मिलती हैं।जी हाँ मुरुद बीच, दाभोल बंदरगाह,तारकरली बीच, कुरावदे बीच पर भी यह नजारा देखने को मिलता है।