1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Baba Saheb Ambedkar: बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर रेलवे दे रहा है ये ऑफऱ, घूमने के शौकीन ध्यान दें

Baba Saheb Ambedkar: बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर रेलवे दे रहा है ये ऑफऱ, घूमने के शौकीन ध्यान दें

14 अप्रैल को भारत के संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर एक तरफ सरकार वे अवकाश घोषित किया था। भारतीय रेलवे वे विशेष पैकेज शुरु किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

14 अप्रैल को भारत के संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर एक तरफ सरकार वे अवकाश घोषित किया था। भारतीय रेलवे वे विशेष पैकेज शुरु किया है।

पढ़ें :- Travel: घूमने के हैं शौकीन और नहीं साथ दे रही जेब, तो इन सबसे सस्ती जगहों में जाकर कर करें एजॉय

इस मौके पर आप बहुत ही कम पैसों में अपने परिवार के साथ घूमने फिरने का आनंद ले सकते है। आईआरसीटीसी देखो अपना देश पहल के तहत बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर पैकेज शुरु किया है।

जिसमें भारतीय रेलवे भीम राव अंबेडकर से जुड़े छह से ज्यादा स्‍थलों की यात्रा कराई जाएगी। बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा 14 अप्रैल 2023 से दिल्‍ली के सफदरजंग से शुरू होकर 21 अप्रैल को दिल्‍ली के सफदरजंग पर भी समाप्त होगी।

सात रातों और आठ दिन की लंबी यात्रा भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी।

बता दें कि डॉ. भीम राव अंबेडकर कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक का मसौदा तैयार करने वाले अंबेडकर हमेशा से दलितों के हिमायती रहे हैं और उन्‍होंने पिछड़े वर्गों के लिए संघर्ष किया। आईआरटी इन छह स्थानों के लिए पैकेज शुरु कर रही है।

पढ़ें :- Time Magazine's World Greatest Place year 2023: दुनिया के मनमोहक स्थानों की सूची में लद्दाख और उड़ीसा के मयूरभंज ने बनाई जगह, यहां प्राकृतिक सुंदरता देखने आते है पर्यटक

जिसमें से डॉ. अंबेडकर नगर (महू)- ,भीम जन्म भूमि, नागपुर – दीक्षाभूमि, सांची – स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल, ​वाराणसी (सारनाथ) – काशी विश्वनाथ मंदिर, गया – महाबोधि मंदिर सहित विभिन्न बौद्ध स्थल और राजगीर और नालंदा – विभिन्न बौद्ध स्थल शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आईआरटीसी की वेबसाइट पर देख सकते है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...