इजरायल हमास युद्ध का असर दुनिया में कई क्षेत्रों में पड़ रहा है। एक तरफ जहां बम बारूदों से लोग हताहत हो रहे है वहीं दूसरी तरफ इस सीधा दुनिया के कारोबार पर पड़ रहा है।
Impact of Israel Hamas War on world business : इजरायल हमास युद्ध का असर दुनिया में कई क्षेत्रों में पड़ रहा है। एक तरफ जहां बम बारूदों से लोग हताहत हो रहे है वहीं दूसरी तरफ इस सीधा दुनिया के कारोबार पर पड़ रहा है। शेयर बाजार जानकारों की मानें तो महंगाई बढ़ेगी और भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा। जानकारों का यह अंदाजा सही साबित होने लगा है और इजरायल-हमास जंग का असर अब कारोबार पर भी पड़ने लगा है। शेयर मार्केट डूब रही हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां कारोबार बंद करने को मजबूर हो गई हैं। इन कंपनियों में एक नाम है नेस्ले का है, जो चॉकलेट से लेकर हेल्थ ड्रिंक समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी है।
खबरों के अनुसार, नेस्ले ने इजरायल में अपना बिजनेस बंद कर दिया है। नेस्ले (Nestle) के मुख्य कार्यकारी मार्क श्नाइडर (Nestle Chief Executive Mark Schneider) ने इस फैसले के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि इजरायल और फिलीस्तीन में जारी युद्ध के बीच हमारा पूरा फोकस अपने सहयोगियों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने पर है। हमने आवश्यक सावधानियां बरती हैं और बिजनेस के ग्रोथ को लेकर ऐसे समय में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
Nestle India स्विस कंपनी नेस्ले की सब्सिडियरी FMCG कंपनी है जो चॉकलेट और कन्फेक्शनरी समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। Nestle India कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 2.30 लाख करोड़ रुपए बताया जाता है।