HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में तय केन्द्रो के अलावा कही ओर कुत्तो को खाना दिया तो, लगेगा जुर्माना

नोएडा में तय केन्द्रो के अलावा कही ओर कुत्तो को खाना दिया तो, लगेगा जुर्माना

नोएडा में आवारा कुत्तो के बढ़ते हमले को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इस समस्या पर काबू पाने के लिए नई नीति तैयार की है। शहर में आवारा कुत्तो के लिए 18 सेल्टर होम तैयार किये जायेगें और सभी सेक्टरो में कुत्तो को खाना देने के लिए एक निर्धारित केन्द्र बनाये जायेगें।

By Sachin 
Updated Date

नोएडा: नोएडा में आवारा कुत्तो के बढ़ते हमले को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इस समस्या पर काबू पाने के लिए नई नीति तैयार की है। शहर में आवारा कुत्तो के लिए 18 सेल्टर होम तैयार किये जायेगें और सभी सेक्टरो में कुत्तो को खाना देने के लिए एक निर्धारित केन्द्र बनाये जायेगें। इन बनाये हुए केन्द्र के अलावा यदि कही ओर कोई कु़त्तो को खाना देता है तो प्राधिकरण उस पर जुर्माना लगायेगा।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

हाल ही में नोएडा स्थित एक हाईराइज सोसायटी में आवारा कुत्तो ने एक साल के मासूम पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जिसके बाद बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही शहर के लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस समस्या से निपटने के लिए बैठक की। बैठक के बाद नई नीति तैयार की गई है। जल्द ही इसे शहर में लागू करने की घोषण की जायेगी।

तय केन्द्रो से अलग कुत्तो को खाना देने पर लगेगा जुर्माना
नई नीति के तहत शहर में आवारा कुत्तो को रखने के लिए 18 सेल्टर होम का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा शहर के सभी सेक्टरो में कुत्तो को खाना देने के लिए निर्धारित केन्द्र बनाये जायेगें। खाना देने के लिए बनाये जाने वाले सभी केन्द्रो की साफ-सफाई की जिम्मेदारी प्राधिकरण उठायेगा। साथ ही निर्णय लिया गया है कि यदि खाना देने वाले केन्द्रो के अलावा कही ओर कुत्तो को कोई खाना देता है तो उस पर प्राधिकरण द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा।

कुत्तो का पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य
शहर में कुत्ता पालने वालो का अपने कुत्ते का रजिस्टे्रशन अनिवार्य रुप से कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने की समय सीमा भी तय की जायेगी। प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि यदि कोई तय समय सीमा में अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नही कराता है तो उस पर भी जुर्माना लगाया जायेगा।

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 

नोएडा में अक्टूबर माह में कुत्तो द्वारा किये गये हमले
लोटस बुलवर्ड सोसायटी में हाल ही में कुत्तो के हमले से एक साल के मासूम की मौत हो गईथी।
सेक्टर-120 स्थित एक सोसायटी में आवारा कुत्तो के हमले से एक महिला गंभीर रुप से घायल हुई थी।
सेक्टर-105 में पिटबुल कुत्ते के हमले से एक युवक घायल हुआ था।
गैर सिटी सोसायटी में कुत्तो के हमले से बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गये थे।

सोसयटी भी बना रही नियम
कुत्तो के हमलो को देखते हुए अब शहर की सोसायटी भी नियम बना रही है। अधिकतर सोसयटी की लिफ्ट में पोस्टर लगाये गये है। लिफ्ट में कुत्तो को ले जाने पर कुत्तो के मुह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। पालतु कुत्तो का टीकाकरण प्रमाणपत्र सोसायटी में जमा करना अनिवार्य कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...