HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता बनेगी लेफ्टिनेंट, 29 को पहनेगी सेना की वर्दी

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता बनेगी लेफ्टिनेंट, 29 को पहनेगी सेना की वर्दी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में घायल मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल सेना की वदी पहनने जा रहीं हैं। वह 29 मई को सेना की वर्दी पहनकर ले​फ्टिनेंट बन जाएंगी। उन्होंने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में घायल मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल सेना की वदी पहनने जा रहीं हैं। वह 29 मई को सेना की वर्दी पहनकर ले​फ्टिनेंट बन जाएंगी। उन्होंने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

बता दें कि, जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 आतंकियों से लोहा लेते हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे। वहीं, पति के शहीद होने के बाद भी पत्नी ने भी देश सेवा का संकल्प लिया और पति सेना में जाने का मन बना लिया।

पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही थीं। अब निकिता ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले शानिवार को निकिता ​लेफ्टिनेंट बनने के साथ ही देश की सेवा में जुट जायेंगी।

लेफ्टिनेंट कर्नल विकास नौटियाल ने बताया कि 29 को निकिता पास आउट हो जाएंगी। इस समारोह में उसके पिता फरीदाबाद से जाएंगे। अन्य परिजनों को भी जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं जा पा रहे हैं।

 

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...