10वीं के पश्चात् सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। आयकर विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जारी हुई है. इस भर्ती के तहत 155 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में होगी।
नई दिल्ली: 10वीं के पश्चात् सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। आयकर विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जारी हुई है. इस भर्ती के तहत 155 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में होगी।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक पोर्टल- incometaxmumbai.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसमें भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी इसलिए अभ्यर्थियों के फिजिकल एलिजिबिलिटी की जांच की जाएगी।
टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही मल्टी टास्क स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है। बता दें कि इस पद पर 10वीं तक के मार्कशीट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके अतिरिक्त इन दोनों पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लेना जरुरी है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु की सीमा में ओबीसी श्रेणी तथा एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का नियमानुसार छूट भी दी गई है।
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।