आयकर विभाग (Income Tax Department) की जांच इकाई ने बुधवार सुबह लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) में चार ठिकानों पर छापेमारी करके जांच शुरू की है। इनमें लखनऊ (Lucknow) के एक और कानपुर (Kanpur) के तीन ठिकानें शामिल हैं।
लखनऊ। आयकर विभाग (Income Tax Department) की जांच इकाई ने बुधवार सुबह लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) में चार ठिकानों पर छापेमारी करके जांच शुरू की है। इनमें लखनऊ (Lucknow) के एक और कानपुर (Kanpur) के तीन ठिकानें शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ( Rashtriya Krantikari Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय (National President Gopal Rai) के कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुआं स्थित आवास पर छापा मारा गया है। गोपाल राय (Gopal Rai) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं। जबकि कानपुर (Kanpur) में सपा नेता के तीन ठिकाने जांच के दायरे में हैं। यहां पर सुबह 8.00 बजे से तीन टीमें जांच कर रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों आयकर विभाग (Income Tax Department) के पड़े छापे के दौरान पार्टी फंड में करोड़ों रुपये के चंदे के लेन-देन क साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है।