IND vs AFG ICC World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत आज बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलेगा। यह मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगा, भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरी अफगानिस्तान की नजर पहली जीत पर होगी। उसे अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फैंस दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं। आइये जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे...
IND vs AFG ICC World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत आज बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलेगा। यह मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगा, भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरी अफगानिस्तान की नजर पहली जीत पर होगी। उसे अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फैंस दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं। आइये जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे…
भारत बनाम अफगानिस्तान, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मैच भारत ने अपने नाम किया और एक मैच टाई रहा। इनमें साल 2019 के वर्ल्ड कप का एक मैच भी शामिल रहा, जिसमें भारत ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान ने भारत में एक भी वनडे वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला है। इसके अलावा भारत की सरजमीं पर उसके खिलाफ अफगानिस्तान का यह पहला वनडे मैच है। हालांकि, रशीद खान समेत अफगानिस्तान के कई खिलाफी आईपीएल में खेलते रहे हैं और उन्हें यहां की पिचों पर खेलने का अनुभव भी रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी और अफगानी फिरकी के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच?
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 11 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच लाइव-टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।