1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में दो मैच विनर्स को दिया जाएगा आराम! अक्षर का खेलना मुश्किल, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में दो मैच विनर्स को दिया जाएगा आराम! अक्षर का खेलना मुश्किल, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों (DLS Method) से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय फैंस शुबमन गिल की बल्लेबाजी और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी को मिस कर सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों (DLS Method) से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय फैंस शुबमन गिल की बल्लेबाजी और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी को मिस कर सकते हैं।

पढ़ें :- Gujarat Titans New Captain: हार्दिक के जाते ही गुजरात टाइटन्स का बड़ा फैसला, शुबमन गिल को बनाया नया कप्तान

दरअसल, तीसरे वनडे के लिए शुबमन गिल (Shubman Gill) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आराम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शुबमन गिल और शार्दुल ठाकुर राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में नहीं खेलेंगे क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी तीसरे मैच के लिए टीम के साथ राजकोट के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। वहीं, गिल और ठाकुर को गुवाहाटी में टीम के साथ अपनी वनडे विश्व कप यात्रा शुरू करेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल का खेलना भी मुश्किल लग रहा है।

अभी फिट नहीं अक्षर पटेल

रिपोर्ट्स की माने तो स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) अब तक पूरी तरह चोट से नहीं उबरे हैं और अभी वे एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में वह राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि अक्षर वर्ल्ड कप के पहले फिट हो सकते हैं। वे वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच (Warm up Match) में खेलते हुए दिख सकते हैं। भारत अपना पहला वॉर्मअप मैच में 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11 

पढ़ें :- ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल से महज 35 रेटिंग प्वाइंट हैं दूर

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...