IND vs BAN 1st ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है।
IND vs BAN 1st ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है।
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की बांग्लादेश दौरे पर खराब शुरुआत हुई है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 186 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी। टीम के लिए केएल राहुल ने ही फिफ्टी लगाई।
इसके बाद लगा कि गेंदबाजी में भारतीय प्लेयर कमाल दिखाएंगे, लेकिन यह उम्मीद भी बेमानी साबित हुई। शुरुआत में थोड़ी देर जरूर भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट लेकर दम दिखाया था, लेकिन छोटा टारगेट होने के कारण वह भी बेबस नजर आए। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 46 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी।