एशिया कप 2023 में सुपर-4 के छठा और आखिरी मैच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए हैं। अब भारत को मैच जीतने के लिए 266 रन बनाने होंगे।
IND vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के छठा और आखिरी मैच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए हैं। अब भारत को मैच जीतने के लिए 266 रन बनाने होंगे।
बता दें कि, कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।