1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 4th T20I : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, भारत की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए, मोहम्मद शमी आउट

IND vs ENG 4th T20I : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, भारत की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए, मोहम्मद शमी आउट

IND vs ENG 4th T20I : इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में टॉस हारने के बाद आखिरकार चौथे टी-20 में टॉस जीता ​है। जोस बटलर ने बॉलिंग चुनी​ है। टीम ने साकिब महमूद और जैकब बेथेल को जगह दी ​है। वहीं मार्क वुड और जैमी स्मिथ को बाहर किया गया ​है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs ENG 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। वहीं टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरेगी।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

भारत से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे। टीम ने 1 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने पहला ओवर फेंका। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में टॉस हारने के बाद आखिरकार चौथे टी-20 में टॉस जीता ​है। जोस बटलर ने बॉलिंग चुनी​ है। टीम ने साकिब महमूद और जैकब बेथेल को जगह दी ​है। वहीं मार्क वुड और जैमी स्मिथ को बाहर किया गया ​है।

भारत ने प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए। मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को बाहर किया गया​ है। इनकी जगह अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को मौका दिया​ है।

पढ़ें :- शुभमन गिल की टी20आई सीरीज में वापसी हुई कंफर्म, बीसीसीआई CoE से मिला फिटनेस सर्टिफ़िकेट

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...