1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 5th Test : अंग्रेजों की अच्छी शुरुआत; जैक क्रॉली का अर्धशतक, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर-100/2

IND vs ENG 5th Test : अंग्रेजों की अच्छी शुरुआत; जैक क्रॉली का अर्धशतक, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर-100/2

India vs England, 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट मैच (India vs England, 5th Test) आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, इंग्लैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs England, 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट मैच (India vs England, 5th Test) आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, इंग्लैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिली है।

पढ़ें :- 'जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती रही हम और अधिक डरपोक होते गए,' भारत से हारने के बाद इंग्लैंड के कोच का बड़ा बयान

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बेन डकेट को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 100 के स्कोर पर इंग्लैंड की दूसरा झटका लगा। कुलदीप ने ओली पोप को 11 के स्कोर पर वापस भेजा। पहले दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 25.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। जैक क्राउली 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...