HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान लाइव कमेंट्री के दौरान भीड़े, विराट कोहली बने वजह

IND Vs ENG: सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान लाइव कमेंट्री के दौरान भीड़े, विराट कोहली बने वजह

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को झिड़क दिया जिन्होंने कहा है कि भारत की पिछली क्रिकेट टीमों को विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना (बुली करना) आसान था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG:  महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन(Nasir Husaain) को झिड़क दिया जिन्होंने कहा है कि भारत की पिछली क्रिकेट टीमों को विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना (Bully) आसान था। उन्होंने हुसैन से कहा कि अगर उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों को कहा जाता है कि उन्हें धमकाया जा सकता था तो वह बहुत नाराज होंगे। गावस्कर और हुसैन के बीच एक लेख को लेकर सोनी पर आन-एयर (Live) बहस हो गई। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर(gawskar) ने आन-एयर हुसैन से पूछा, पिछली पीढ़ी की बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और बुली का असल मतलब क्या है?

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...