लीड्स के हेडिंग्ले में टीम इंडिया 19 साल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है। अब 25 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश जीत की लय को बनाने रखने की होगी क्योंकि लार्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने 151 रन की बड़ी जीत मेजबान टीम पर हासिल की थी।
IND Vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले में टीम इंडिया 19 साल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट(Test Match) मैच खेलने जा रही है। अब 25 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश जीत की लय को बनाने रखने की होगी क्योंकि लार्ड्स(Lords) टेस्ट में भारतीय टीम ने 151 रन की बड़ी जीत मेजबान टीम पर हासिल की थी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बेशक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रही है, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया(India) के लिए मेजबान टीम के कप्तान जो रूट सबसे मुश्किल बल्लेबाज साबित हुए हैं और हेडिंग्ले में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद की जा सकती है। अभी जो रूट(Root) जिस तरह की फार्म में हैं इसकी वजह से वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इसके अलावा हेडिंग्ले उनका होम ग्राउंड(Home Ground) है और इसका उन्हें काफी फायदा मिल सकता है।