आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। यह मैच लीड्स के हेंडिग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। भारत लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा।
IND vs ENG: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज(series) का तीसरा मैच खेला जाना है। यह मैच लीड्स के हेंडिग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। भारत लॉर्ड्स(Lords) में खेले गए दूसरे टेस्ट को 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा। शानदार लय में चल रही भारतीय गेंदबाजी से प्रभावित इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान(devid Malan) ने मंगलवार को कहा कि ‘शानदार नेतृत्व के साथ इस दौरे पर आई टीम के पास हर कंडिशंस में टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है। मलान ने मैच पूर्वसंध्या पर संवाददाता(Reporter) सम्मेलन में कहा, उनकी सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी गहराई है। उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में टेस्ट क्रिकेट जीत सकते हैं। उनकी टीम में काफी विकल्प है और वे कड़े टक्कर देने वाले गेंदबाज(bowler) हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में कई बदलावों के साथ उतर सकती है। लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मार्कवुड(Mark wood) चोट के कारण बाहर हो गए हैं तो सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली(Dom sibli) को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। वहीं, डेविड मलान के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमजोरी दूर होगी।