भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फैसला काफी चर्चा में है। विराट कोहली के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है।
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले(Hedingle) में खेला जा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फैसला काफी चर्चा में है। विराट कोहली(Kohli) के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। टीम इंडिया पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई।
ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर(Win the Toss) पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भी सही करार दिया लेकिन स्वीकार किया कि सुबह विकेट नरम था। उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है। हर दिन बल्लेबाजी यूनिट अपना 100(Percent) फीसदी देती है, लेकिन हर समय सब कुछ अच्छा नहीं होता है।’ पंत ने कहा, ‘सुबह विकेट थोड़ा नरम था और उन्होंने अच्छे एरिया(Area) में गेंदबाजी की। हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।